अमरोहा में बदले मौसम व बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, किसानों की फसलों को भारी नुकसान

202
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
अमरोहा। मौसम में अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है आसमान में बादल गरजनें बरसने लगे। हल्की बारिश ने गुलाबी ठंड का अहसास कराया। बच्चों को घरों में कैद कर दिए। देर शाम सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई है। क
नवंबर का आखिरी दिनों में अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए, बादल गरजने लगे। हवांए भी तेज हो गई, वहीं गरज के साथ ही बारिश की बंूदे पड़ने लगी। बूंदे हल्की बारिश से बदल गई, आसमान में बिजली के चमकने के बाद लोग घबरा गए। बाजारों में सन्नाटा पसर गया। सर्द हवाओें ने बढ़ी ठंड का अहसास कराया। शाम को कोचिंग पढ़ने कके लिए गए बच्चे कांपते हुए घर पहुंचे। हालांकि कुछ देर बाद ही बूंदाबादी बंद हो गई। लेकिन मौसम में कोहरा बढ़ने की आशंका बढ़ गई है लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिये है ठंड बढ़ गई है।
अचानक ही झमाझम बारिश ओलावृष्टि होने से मौसमक सर्द हो गया। वहीं फसलों को नुकसान पहुंचने की आंशका जताई जा रही है।
शाम चार बजे अचानक ही बारिश शुरू हो गई, तेज बारिश कके साथ ही ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज बदल गया। कई स्थानों पर लेग होर्डिग और पेड़ शाखांए टूटकर नीचे आ गिरी। वहीं लाइनों का तार टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति और बीएसएनएल की संचार सेवांए भी ठप हो गई। फसलों को नुकसान की भी सूचनांए है, उधर, बारिश के कारण खाली और निचले हिस्से में पानी भर गया। रोड पर भी कई दुकानों में पानी भर जाने से दुकानदारों को काफी परेशानी हुई।

LEAVE A REPLY