नारायणबगड़। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा नारायणबगड़ के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, नई शिक्षा नीति में प्रारंभिक शिक्षा का सुदृढ़ीकरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीईओ कार्यलय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
इस मौके पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शाखा संघ के अध्यक्ष निर्मल नेगी, मंत्री दर्शन सिंह गिरी, जिला उपाध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी के नेतृत्व मे मांगों के समर्थन में बीईओ कार्यलय के सम्मुख प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन की सरकार अनदेखी कर रही है। चेतावनी दी गई कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई न हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर आंदोलित शिक्षकों ने उप शिक्षाअधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में छह सूत्रीय इस मांगपत्र में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं की विसंगतियों को दूर करने, देश के सभी राज्यों में अनुबंधित शिक्षकों, पैरा शिक्षकों, शिक्षा सहायकों, गणशिक्षकों तथा नियोजित शिक्षकों को 31मार्च 2021 से पूर्व समायोजित करने की मांग की है। इस मौके पर प्रेम सिंह रौतेला, सतीश सिलोडी, प्रेम दानू, ज्ञानेंद्र सिंह, संतोष डिमरी, रजनी आर्य, आशा भंडारी, रोशनी नेगी, प्रशांत, श्वेता रावत, त्रिलोक नेगी, प्रदीप नेगी, राजेंद्र सिंह कठैत, रमेश सती आदि मौजूद थे।