एजेंसी न्यूज
मुम्बई। उद्धव ठाकरे के साथ गुरुवार को दो उप मुख्यमंत्री और 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के पांच-पांच मंत्री शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की बैठक हो रही है।
सीएम पद के अलावा शिवसेना को 15 मंत्रीपद मिलेंगे। एनसीपी को उप-मुख्यमंत्री और 13 मंत्रीपद जबकि कांग्रेस को स्पीकर और 13 मंत्रीपद मिलेंगे। भावी सीएम उद्धव ठाकरे वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। यहां कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना की बैठक होने जा रही है। उद्धव 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है। वहीं, कांग्रेस नेता विजय वेडट्टीवार ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, एमके स्तालिन, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को न्योता दिया गया है। शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 400 किसान परिवारों को भी बुलाया गया है, जिनके परिजनों ने हालात के चलते खुदकुशी कर ली थी। एनसीपी की बैठक के बाद अजित पवार ने कहा- मुख्यमंत्री गुरूवार को शपथ लेंगे। मैंने सभी विधायकों से कहा है कि वो इस मौके पर मौजूद रहें।