मतगणना के परिणाम के आने के बाद कहीं जश्न तो कहीं छाई मायूसी

172
Share

देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों की 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख के लिए मतदान हुआ, जिसके बाद देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम आने के बाद कहीं जश्न का माहौल देखने को मिला, तो कहीं मायूसी छाई रही।
ब्लाक प्रमुखों के अलावा 61 ज्येष्ठ उपप्रमुखों व 60 कनिष्ठ उपप्रमुखों के लिए बुधवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ। तीन बजे मतदान खत्म होने के बाद से ही चुनावों के परिणाम सामने आने शुरू हो गए। देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए गए। बता दें 27 क्षेत्र पंचायत प्रमुख, 28 ज्येष्ठ व 29 कनिष्ठ उपप्रमुख पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
कहां से किसे मिली जीत
गढ़वाल
उत्तरकाशी जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
चंदन कुमार की बांसुरी की धुन में डूबे श्रोता
चंदन कुमार की बांसुरी की धुन में डूबे श्रोता
नौगांव ब्लॉक-सरोज पंवार(कांग्रेस)
भटवाड़ी ब्लॉक- विनीता रावत
चमोली जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख
जोशीमठ ब्लॉक-हरीश परमार(कांग्रेस)
देहरादून जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
यमकेश्वर ब्लॉक-आशा भट्ट(भाजपा)
टिहरी जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
चंबा ब्लॉक-शिवानी(बीजेपी)
कुमाऊं
बागेश्वर जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
बागेश्वर ब्लॉक-पुष्पा देवी(भाजपा)
कपकोट ब्लॉक- गोविंद दानू(भाजपा)
पिथौरागढ़ जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख
मूनाकोट ब्लॉक- नीमा वल्दिया(निर्दलीय)
डीडीहाट ब्लॉक- बबीता चुफाल(भाजपा)
धारचूला ब्लॉक- धन सिंह धामी(भाजपा)
बिण ब्लॉक-लक्ष्मी(कांग्रेस)
ऊधमसिंह नगर जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
सितारगंज ब्लॉक-कमलजीत कौर(भाजपा)
नैनीताल जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख
धारी ब्लॉक- आशा रानी(भाजपा)
चंपावत जिले के विजयी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
ब्लॉक प्रमुख- रेखा देवी(निर्दलीय)
पाटी ब्लॉक- सुमनलता(भाजपा)
बाराकोट ब्लॉक-विनीता फर्त्याल(भाजपा)
लोहाघाट ब्लॉक-नेहा ढेक(भाजपा)
निर्विरोध निर्वाचन के बाद 62 प्रमुख पदों के लिए 148, 61 ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर 161 और 60 कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उधर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों पर जीत के लिए जोड़तोड़ में जुटे दोनों मुख्य सियासी दलों भाजपा और कांग्रेस मंगलवार ताकत झोंके रहे। इस कड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से देर रात तक संपर्क का सिलसिला चलता रहा। प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों का चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं।

LEAVE A REPLY