उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों में उत्तरकाशी जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र का मान बढ़ाया है। तीनों चरणों में गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिलों में उत्तरकाशी मतदान फीसद में आगे रहा है। यहां मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया। मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तीन चरण के मतदान संपन्न हो चुका है। अब 21 अक्टूबर को परिणाम का इंतजार है, लेकिन सीमांत जिले में जिस तरह से मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है। उससे हर प्रत्याशी का जीत-हार का गणित भी बदला है।
उत्तरकाशी जिले में पहले चरण में भटवाड़ी व डुंडा ब्लाक में मतदान हुआ है। पहले चरण में भी दोनों ब्लाकों का मतदान फीसद 75.87 रहा है। जो गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में आगे रहा है। दूसरे चरण में चिन्यालीसौड़ और नौगांव में मतदान हुआ। दूसरे चरण में भी उत्तरकाशी जिले का मतदान फीसद पहाड़ के जिलों की तुलना में अधिक रहा है। तीसरे चरण में पहले दो चरणों की तुलना में जिले में अधिक मतदान हुआ है। यही नहीं तीसरे चरण में उत्तरकाशी जिले में मतदान फीसद पूरे प्रदेश में अधिक रहा है।