हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बुधवार को नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा में बिजली चेकिंग टीम पर घर में जबरन घुसकर नहा रही महिला से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने 50-60 लोगों की टीम पर पथराव कर खदेड़ दिया था। बिजली विभाग के आलाधिकारियों व भारी संख्या में एसडीओ, जेई व लाईनमैन समेत पुलिस की मौजूदगी के बीच हंगामा हुआ था। बिजली विभाग ने इस घटना को गम्भीरता से लिया और गुरूवार को पथराव करने वालों और बिजली चेकिंग का विरोध करने वालों को सख्ती से संदेश देते हुए भारी संख्या में पीएसी व पुलिस फोर्स के साथ इलाके को छावनी में तब्दील कर बिजली चेकिंग अभियान चलाया। भारी संख्या में वर्दीधारियो की बूटों की खट-खट के बीच इलाके में लोग सहमें रहे। कई बकायेदारो के मीटर उतारकर कनेक्शन काटे गये। भारी संख्या में फोर्स के चलते किसी ने चूं करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
शहर में गुरूवार को बिजली विभाग की टीम बिजली विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स और पीएसी की बटालियन के साथ जब थाना नागफनी इलाके में पहुंची तो इलाके में हडकम्प मच गया। भारी फोर्स इस तरह से सड़क पर थी जैसे मानों कोई कर्फ्यू वाले इलाके में गश्त हो रही हो। कारण ये था कि बीते दिन 26 सितम्बर को भी इसी इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची बिजली विभाग की चैकिंग टीम को इलाके लोगों ने दौड़ा लिया था। लिहाजा विभाग के अधिकारी आज कोई भी रिस्क न लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ खुद चैंकिग टीम के साथ रहे किसी भी हालात से निबटने के लिए भारी पुलिस फोर्स के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहली बार सिर पर मिलिट्री वाला हैलमेट लगाकर लोगों के घरों में चैकिंग करते नजर आए।
इसके बावजूद भी कई बार हालात बिगड़े तो पुलिस अधिकारी अनाउंसमेंट के जरिये लोगों को घर के अंदर चले जाने की हिदायत देते रहे। आज ये सब इसलिए किया गया और इलाके में चैकिंग के दौरान मीटर भी उतारे गए व बकायेदारों की लाइन भी काटी गयी हालाकि आज भी टीम का हल्का विरोध दिखाई दिया और इस दौरान इलाके के लोगों की बिजली से संबंधित समस्याएं भी सुनीं गयीं और निराकरण का आश्वासन भी दिया गया।
चीफ इंजिनियर ए के सिंह ने बताया कि महानगर के इस इलाके में 70 फीसदी बिजली चोरी की जा रही थी। बुधवार को टीम पर चेकिंग के दौरान हमला भी किया गया। लेकिन हमने अभियान बंद करने के बजाय आज फोर्स के साथ अभियान चलाया। जो अभी अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते हुए मिलेगा उस पर सख्त कार्याही की जाएगी। बिजली चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।