मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। जरा सी बारिश में शहर की सड़कें तालाब बन जाती हैं। नगर निगम के अधिकारी बैठकों में केवल कागजी घोड़े दौड़ाते रहते है। वार्ड 43 के शिव महामाया कालोनी में नाला टूटने से कालोनी का यह हाल हो गया कि जैसे कोई बाढ़ आ गयी हो। सैकड़ों लोग बेघर हुए पड़े है। नगर विधायक ने भी यहां का दौरा कर इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई थी।
वहीं दूसरी ओर नगर निगम नालो की तली झाड़ सफाई के दावे करता है मगर उसके इन दावों की पोल खोल रहा है गलशहीद स्थित अबुल हसन हाउस के निकट का यह नाला जो शहर के कई हिस्सों का पानी लेकर यहां से आगे बढ़ रहा है मगर पिछले काफी समय से इसकी सफाई न होने से पानी ठहरा हुआ है। अब नगर निगम के अधिकारी इस बात का क्या जवाब देंगे कि जब कागजो में नालो की तली झाड़ सफाई के दावे किये जा रहे है तो फिर इस नाले की यह दुर्दशा क्यूं।
वार्ड 46 के अन्तर्गत आने वाले इस नाले की हालत यह है कि इसमें जबरदस्त गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। लगता है कि महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई। यही वजह है कि जरा सी बारिश होते ही सड़कों पर जलभराव हो जाता है और पानी की निकासी नहीं हो पाती है अगर नालों की नियमित सफाई होती रहे तो शहर की सड़कें तालाब न बनें। यह हाल तब है जब शहर का स्मार्ट सिटी के लिए चयन हो गया है मगर गलशहीद के इस नाले की यह हालत साफ बयां कर रही है कि सफाई के मामले में भावी स्मार्ट सिटी पूरी तरह फिसड्डी है। पिछले दिनो जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगर आये थे और उन्होनें हेलीकाॅप्टर से महानगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था तो महानगर में गंदगी फैली देख काफी नाराज हुए थे।
इसके बावजूद महानगर की सफाई व्यवस्था अभी तक पटरी पर नहीं है। शहर के अनगिनत मौहल्लों में आज भी नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण नालियां चैक पड़ी हैं। अगर नगर निगम सफाई व्यवस्था की ओर गम्भीरता से ध्यान दे और यह सुनिश्चित करे कि सफाई कर्मचारी अपने क्षेत्रों में नियमित जा रहे हैं तो शहर की गंदगी दूर हो।
इस बंद नाले का खामियाजा भुगत रहे वार्ड 41 के पक्का बाग के लोग भी
गलशहीद स्थित अबुल हसन हाउस के निकट से गुजर रहे इस नाले के बंद होने का खामियाजा वार्ड 41 के लोग भी भुगत रहे है। सबसे ज्यादा खामियाजा वार्ड 41 के पक्का बाग के लोगो को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड 41 की पार्षद इस्मत रईस ने बताया कि यह नाला पक्के बाग से होकर जा रहा है। इसके बंद होने से पक्के बाग की जनता केा काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरो में पानी भरा हुआ है। स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान है। पक्का बाग के लोगो ंने भी इस बाबत बताया कि यह समस्या अब से नहीं बल्कि काफी समय से है। अबुल हसन हाउस के पास से नाले की सफाई नहीं हो पाती और पक्का बाग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।