पब्लिक स्कूल क्या बच्चों को अब हड़ताल का पाठ पढ़ायेंगे?

1587
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मुरादाबाद के गांधी नगर पब्लिक स्कूल में जो घटना हुई उसको लेकर समस्त मुरादाबाद के पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट द्वारा अपने अपने स्कूलांे की 3 अगस्त को छुट्टी घोषित करके और स्टाफ को स्कूल बुलाकर इस सम्बन्ध में विरोध प्रकट किया गया है। इसके संबंध में अभिभावकों का कहना है कि यह बिल्कुल गलत है।
अभिभावकों द्वारा इस हड़ताल पर उठाये गये कुछ प्रश्न।
1. अभिभावकों का कहना है इस हड़ताल के कारण जो बच्चे एक दिन स्कूल नहीं जायेंगे तो एक दिन की फीस वापिस की जायेगी?
2. यह झगड़ा गांधी नगर पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट और वहां के अभिभावकों के बीच का है। इस घटना से पूरे मुरादाबाद के पब्लिक स्कूलों को क्यों जोड़ दिया गया है?
3. जब बच्चों की छुट्टी की गई थी तब स्टाफ की भी छुट्टी करनी चाहिये थी। स्टाफ को स्कूल बुलाकर कहीं उन्हें दबाव में लेकर प्रदर्शन के लिए या ज्ञापन देने के लिए तो नहीं बुलाया है?
4. बच्चो को यह संदेश जा रहा है कि उन्हें शिकायत हो तो वह भी इस प्रकार हड़ताल पर जायें?
5. इसके पीछे कहीं पुलिस प्रशासन को दबाव में लेना तो नहीं?
ज्यादा अच्छा यह होता कि गांधी नगर पब्लिक स्कूल का मैनेजमेंट अपने स्कूल के अभिभावको के साथ मिल बैठकर इस समस्या का निदान करते।

LEAVE A REPLY