चोरी की बिजली प्रयोग करते मिला किरायेदार तो मकान मालिक के खिलाफ होगी कार्यवाही

6327
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बिजली चोरी रोकने को प्रयास में जुटे बिजली विभाग ने एक और सख्त कदम उठाया है। अब तक जो लोग किरायेदारी का बहाना बनाकर मीटर न होने की दुहाई देकर मजे से बिजली चोरी कर रहे थे अब उनकी करनी की सजा हर महीने उनसे मोटा किराया वसूलने वाले मकान मालिकों को भुगतनी पड़ेगी।
अधिशासी अभियन्ता तृतीय खण्ड ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने अपने मकान किराये पर दे रखे हैं उन्हे चाहिये कि किरायेदारों के लिए बिजली का मीटर तुरन्त लगवायें। अगर किसी किरायेदार को बिना मीटर के बिजली प्रयोग करते हुए पाया जाता है चाहे वह कहीं आसपास से किराये पर ही क्यूं न ले रहा हो उसे बिजली चोरी में माना जायेगा और उक्त मकान मालिक के खिलाफ बिजली चोरी की कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी मकान मालिक अपने किरायेदारो के लिए मीटर की सुविधा उपलब्ध करायें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

LEAVE A REPLY