एजेंसी न्यूज
मेरठ। जरा सोचिये आपके सामने अचानक से कोई सांप आ जाए। हम सहम जाते हैं। तरह तरह की तरकीबें लगाकर उन्हें भगाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक वाकया हुआ मेरठ के मवाना में। जहां सैकड़ों की संख्या में सांपों के निकलने से लोग दहशत में आ गए। बाद में लोगों ने उनकों कागज के कार्टूनों में भरकर उन्हें नहर पर छोड़ा।
नगर स्थित मोहल्ला मुन्नालाल में एक व्यक्ति के मकान में शुक्रवार देर रात सफाई के दौरान एक के बाद एक सापों के निकलने का सिलसिला शुरु हो गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में विभिन्न प्रजाति के सापों का ढेर लग गया। खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। कुछ लोगों ने कहा कि सापों के निकलने वाली जगह पर खजाना है। हलांकि शुरुआत में कुछ सांपों को वहां मौजूद भीड़ ने मार डाला लेकिन बड़ी संख्या में सांपों की मौजूदगी देखकर लोग डर गए। मुन्नालाल में सलीम का मकान है। कल शाम परिजनों ने मकान की सफाई करते हुए वहा निकले एक साप मार कर फेंक दिया था। शुक्रवार देर रात कमरे के कोने में मौजूद सुराख से सापों का निकलना शुरू हो गया। परिजनों ने उन्हें भी मारना शुरू किया। इस बीच सांपों की संख्या बढ़ने लगी। दहशत में परिवार ने धर्मस्थल से मौलाना बुला लिया और दुआ कराई। इकट्ठा हुए सापों को संख्या लगभग 300 बताई जा रही है। जिन्हें कागज के कार्टून में भरकर नहर के किनारे छोड़ दिया गया। परिजनों का कहना है कि साप को नहीं मारना चाहिए था। मारे गए सांप का बदला लेने के लिए ही इतने सारे सांप इकट्ठे हुए।