हुकूमत एक्सप्रेस
काशीपुर। वासुधैव एनजीओ द्वारा दी जा रही निशुल्क कोचिंग में प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी अनुराग अग्रवाल ने हुकूमत एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में बताया कि आज के इस दौर में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो महंगाई के चलते शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं या फिर कोचिंग का लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसें में वासुधैव एनजीओ की टीम द्वारा कक्षा 10 के छात्र छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस कोचिंग का लाभ गरीब छात्र छात्रायें उठा सकते हैं। उनका शुरू से ही सपना था कि शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग करें। समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले अनुराग अग्रवाल कहते हैं कि इस निशुल्क कोचिंग का लाभ छात्र छात्राओं को उठाना चाहिये।