हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मंगलवार को महाराजा हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र/छात्रा इकाईयों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
प्रथम सत्र में छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह और छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा0 असमा अज़ीज़ के निर्देशन में रविदास जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 विशेष गुप्ता, डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 असमा अजीज के द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 विशेष गुप्ता ने कहा रविदास इस देश के आध्यात्मिक गुरू रहे हैं। उनकी पूरे विश्व में स्वीकारोक्ति रही है। रविदास जी का यह वक्तव्य कि ‘‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’’ पूरे विश्व में भारतवर्ष के लोगों के बीच मन और गंगा की पवित्रता को अभिव्यक्त करता है। उनका सन्देश है कि हमारी आजीविका चाहे जिस स्तर की हो हमें विचारों में हमेशा उच्च होना चाहिए। हिन्दी विभागाध्यक्षा डा0 मीना कौल ने कहा कि रविदास ने जो काम किया वह निम्न वर्गीय समाज में छोटे छोटे लोगों की बीच में किया। इसी कारण वेे देश, काल व परिस्थिति से परे रहकर आध्यात्मिक गुरू कहलाये। यही काम एन0एस0एस0 के स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओं को भी करना चाहिए । इस गोष्ठी में डा0 सुधीर अरोरा, डा0 मुकेश गुप्ता, डा0 प्रियंका गुप्ता, मनीष भट्ट व अजीत दीक्षित ने भी अपने विचार रखें।
द्वितीय सत्र में कुष्ठ रोग जागरूकता पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके बाद कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के प्रेरणास्त्रोत व मुख्य अतिथि डा0 भास्कर अग्रवाल रहे। डा0 भास्कर अग्रवाल कुष्ठ रोग के विषय में बताते हुए छात्र/छात्राओं से कहा कि कुष्ठ रोग एम लैप्प्रे वायरस से होता है। यह छूआछूत का रोग नहीं है। हमें अपनी दिनचर्या में इन कुष्ठ रोगियों की चिन्ता भी करनी चाहिए।
शिविर के अंत में प्राचार्य, डा0 विशेष गुप्ता व डा0 भास्कर अग्रवाल ने सभी छात्र स्वयसेवकों को एक शपथ भी करायी जिसमें उन्होंने कुष्ठ रोगियों से नफरत न करने की बात कहीं। शिविर में मुख्य रूप से डा0 मीना कौल, डा0 सुधीर अरोरा, डा0 मुकेश गुप्ता, डा0 रवीश कुमार, डा0 प्रियंका गुप्ता, डा0 संगीता गुप्ता, डा0 अजीत कुमार दीक्षित, डा0 सुषमा गुप्ता, डा0 इन्दिरा कश्यप, डा0 शीबा अािद ने अपने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह व डा0 असमा अज़ीज ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में अरीबा, दाउद जफर, अकिंत, निर्भेय, शबीना, अनम, अंशु, एकता आदि ने विशेष सहयेाग दिया।
Home उत्तरप्रदेश महाराजा हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन0एस0एस0 छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त...