खुले में घूम रही गाय, कूड़ा कचरा खा रहीं, कहां है गौपालक?

1397
Share

मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। गायों की सेवा करने की बातें शायद कार्यक्रमों और अखबारों में चेहरे चमकाने तक ही सीमित है। धरातल पर अभी इसमें बहुत छेद है। महानगर की सड़कों पर काफी संख्या में गाय इधर उधर घूमती और कूड़ा कचरा खाती हुई देखी जा रही हैं। इस तरह घूमने से वह दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहंी है। गौसेवा के दावे करने वाले गौपालक कहीं नजर नहंी आ रहे।
अभी हाल ही में एक गाय कटघर इन्दिरा कालोनी धान मिल के सामने ट्रेन से टकराकर बुरी तरह घायल हो गयी थी जिसकी 29 जनवरी की सुबह मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के बावजूद भी नगर निगम और गौरक्षक नहीं चेते। मंगलवार को भी महानगर में कई स्थानों पर कई गायें ऐसे ही खुली घूमती नजर आयीं और भूख लगने पर कूड़े के ढेर में उल्टा सीधा खाती हुई देखी गयीं। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक गौसेवा के लिए पैसा खर्च करने के साथ-साथ अनेको योजनाये भी चला रहे है। अक्सर कई कार्यक्रमों में गौपालक व गौरक्षा की बातें करने वाले दिखाई देते हैं परन्तु धरातल पर काम करने वाले दिखाई नहीं दे रहे। कई बार कार्यक्रमों में गौसेवा के दावे करने वालों ने कहा था कि महानगर में गौरक्षको की एक टीम सक्रिय है जो कहीं भी इधर उधर घूूमने वाली गायों को गौशालाआंे में लाकर उनकी सेवा करती है। अब यह टीम कहां है? महानगर में रोजाना सिविल लाइंस, कचहरी रोड आदि स्थानों पर काफी संख्या में गाय घूमती हुई देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY