कनेक्शन के तीन साल बाद आया बिल, हुआ विवाद, एफआईआर

5762
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। पीरगैब में रहने वाले पीतल कारीगर से तीन साल बाद बिजली बिल की वसूली को गई टीम ने उस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। मजे की बात यह है कि उपभोक्ता का तीन साल में कोई बिल ही नहीं निकाला गया।
जीआईसी विद्युत उपकेन्द्र के जेई शिव अवतार शर्मा पीरगैब अल्वी चैक में चेकिंग कर रहे थे। जेई का आरोप है कि उपभोक्ता आमिल ने कनेक्शन चेक करने पर संविदा कर्मचारी नईम खान के साथ अभद्रता शुरू कर दी और विरोध करने पर मारा पीटा तथा रजिस्टर भी फाड़ दिया। इस सम्बन्ध में आमिल के खिलाफ मुगलपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हालांकि इस बारे में उपभोक्ता आमिल का कहना है कि वह पीतल की मजदूरी करता है और 16 जनवरी 2015 को विद्युत विभाग जीआईसी खण्ड 3 से एलएमवी 1 का 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लिया था। तीन साल तक उसके पास बिजली का कोई बिल नहीं आया। उसने बिजली घर पर भी चक्कर लगाये। आखिर में थक हारकर बैठ गया। अब बिजली कर्मचारी 39434 रूपये का बिल लेकर उसके पास वसूली के लिए आ गये। उसने कहा कि मैं गरीब व्यक्ति हूं फिर भी कुछ दिनो की मोहलत दीजिये मैं उधार कर्ज करके चुका दूंगा। पीड़ित का कहना है कि बिजली कर्मचारी नहीं माने और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद उसे पता चला कि उसके खिलाफ मुगलपुरा थाने में टीम से मारपीट की एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। उपभोक्ता ने इसे बिजली विभाग की मनमानी बताते हुए जांच कराये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY