“मुझे एक दोस्त पर भरोसा था…मुझे उससे धोखा मिला, मां-पिताजी मैं आपसे प्यार करती हूं”, ये लिखकर 21 साल की छात्रा ने जान दे दी
“मुझे एक दोस्त पर भरोसा था…मुझे उससे धोखा मिला, मां-पिताजी मैं आपसे प्यार करती हूं”, ये लेटर लिखकर बेंगलुरु विश्वविद्यालय में 21 साल की छात्रा ने जान दे दी है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। यहां बेंगलुरु विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की 21 वर्षीय छात्रा ने अपनी जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। पुलिस इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच कर रही है। पुलिस को मौके से छात्रा द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें छात्रा ने चौंकाने वाली बात लिखी है।
बेंगलुरु विश्वविद्यालय में कन्नडा विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की 21 वर्षीय छात्रा पवना को आज सुबह लगभग 11 बजे कमरा नंबर 124 में मृत पाया गया> उसने कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। मृतक एचडी कोटे तालुक की रहने वाली है और उसने खुद को फांसी क्यों लगाई, इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर जांच कराई जा रही है।मृतक छात्रा सुबह कॉलेज भी गयी थी। वह बीच क्लास से उठकर हॉस्टल में आ गई थी। इसके बाद छात्रा ने कैंपस हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया है कि मृतका के माता-पिता के आने के बाद शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बेंगलुरु विश्वविद्यालय में जिस छात्रा ने आत्महत्या की उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस के मुताबिक पवना के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि “मुझे एक दोस्त पर भरोसा था- मुझे उससे धोखा मिला। माफ करना माँ, पिताजी, मैं आपसे प्यार करती हूं।” पुलिस ने छात्रा के शव को विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट किया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।