छठ पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने के लिए किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीट है खाली

11
Share

छठ पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने के लिए किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीट है खाली, रेलवे ने जारी की लिस्ट
छठ पूजा में बिहार और झारखंड जाने वालों को कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकता है। रेलवे ने लिस्ट जारी कर यात्रियों को बताया है किस ट्रेन में सीट खाली है।
छठ पूजा के लिए यूपी-बिहार-झारखंड जाने वालों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। रेलवे ने लिस्ट जारी कर बताया है कि किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं। दरअसल, यूपी-बिहार जाने वालों की तादात बढ़ी है। इसकी वजह से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनों में लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है। जानकारी के अभाव में लोग कंफर्म टिकट से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने लिस्ट जारी कर बताया है कि किस ट्रेन में टिकट करने पर आपको कंफर्म सीट मिल सकती है।रेलवे व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- यात्रियों की कोई सुनने वाला नहीं दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 05004 में कई सीटें खाली हैं। इस स्पेशल ट्रेन के स्लीपर क्लास में 7 नवंबर को 26 सीटें खाली हैं। वहीं 3E क्लास में भी कई सीटें खाली हैं। गोरखपुर और उसके आसपास जिलों में जाने वाले लोग इस ट्रेन से टिकट करा सकते हैं। गोरखपुर से बिहार ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए यह ट्रेन बिहार जाने वालों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 04028 में भी सात नवंबर को कई सीटें खाली हैं। इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में 41 सीटें खाली हैं। वहीं, फर्स्ट एसी, सेंकेंड एसी, थर्ड एसी में कई सीटें खाली हैं। इस बिहार जाने वाले लोग इस ट्रेन में भी अपना टिकट बुक करा सकते हैंरेलवे के अनुसार, पुरानी दिल्ली से जयनगर, बिहार जाने वाली ट्रेन संख्या 04034 में पांच नवंबर को 54 सीट खाली है। इसमें भी आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है। बिहार जाने वाले लोग इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं।रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली से प्रयागराज, यूपी जाने वाली ट्रेन संख्या 02276 में भी कई सीटें खाली हैं। इस ट्रेन में चार नवंबर को आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है।
आनंद बिहार से रांची जाने वाली ट्रेन संख्या 02878 में 3E क्लास के डिब्बे में 3 नवंबर को 37 सीटें खाली हैं। इसमें भी आप टिकट बुक करा सकते हैं। छठ पूजा पर बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से लोगों परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए रेलवे की तरफ से ये लिस्ट जारी की गई है।