यूपी पुलिस को मिले 74 नए डिप्टी एसपी, CM योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी

22
Share

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानि आज मुरादाबाद के भ्रमण पर हैं। सीएम योगी सुबह 10:40 बजे मुरादाबाद पहुंचे। सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षु प्रखर पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया गया। साथ ही सीएम योगी ने एक साल से अधिक समय से इनडोर-आउटडोर का प्रशिक्षण ले रहे 74 पुलिस उपाधीक्षकों को चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना तथा कर्तव्य की बेदी पर स्वयं को अर्पित करना ही होता है। उत्तर प्रदेश सुशासन के एक मॉडल के रूप में देश के अंदर देखा जा रहा है। इसमें एक बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश के हमारे बहादुर जवानों के द्वारा निष्ठा से की गई सेवा का है। आज Rule of Law के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने अपने परसेप्शन को बदलने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को पूरी निष्पक्षता से संपन्न कराया गया है।