लोहिया विश्वविद्यालय में IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध मौत, हॉस्टल का दरवाजा तोड़ने पर मिली लाश

25
Share

लोहिया विश्वविद्यालय में IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध मौत, हॉस्टल का दरवाजा तोड़ने पर मिली लाश
आईपीएस संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका रस्तोगी की संदिग्ध परिस्थियो में मौत हुई है। अनिका लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी तीसरे वर्ष की छात्रा थी। मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में एक लड़की का शव पाया गया है। लड़की की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। लड़की के पिता आईपीएस अधिकारी हैं। उसकी पहचान अनिका रस्तोगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लड़की अपने हॉस्टल के कमरे में बंद थी। काफी देर से वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। ऐसे में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर लड़की बेहोशी की हालत में मिली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लड़की के मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। कॉलेज प्रशासन या पुलिस की तरफ से इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
आईपीएस संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका रस्तोगी की संदिग्ध परिस्थियो में मौत हुई है। अनिका लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी तीसरे वर्ष की छात्रा थी।