जन्माष्टमी से पहले भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा बारिश में बनी ताल तलैया

22
Share

जन्माष्टमी से पहले भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा बारिश में बनी ताल तलैया
25 अगस्त को सीएम योगी खुद मथुरा का दौरा करने वाले हैं। सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व होने के नाते मथुरा में बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं। जन्माष्टमी को देखते हुए प्रशासन भी बड़े-बड़े दावे कर रहा था लेकिन सारे दावे पानी में तैरते नजर आ रहे हैं।
मथुराः मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले बारिश ने नगर निगम और प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शुक्रवार को हुई भारी बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। जगह-जगह भारी जलजमाव देखा जा रहा है। कई जगहों पर बारिश की वजह से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। रोड पर पानी जमा हो गया है। कई लोगों को अपनी गाड़ी खुद से खींच कर ले जाते देखा गया।
मथुरा में भारी बारिश से जलजमाव और सड़कें खराब होने से श्रद्धालुओं, परीक्षा देने आए छात्रों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा बस स्टैंड के समीप बना रेलवे पुल के नीचे पानी जमा हो गया है। जहां पर बस भी फंस गई। बारिश की वजह से जन्माष्टमी को लेकर व्यवस्थाएं चरमरा गई।25 अगस्त को सीएम योगी खुद मथुरा का दौरा करने वाले हैं। सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व होने के नाते मथुरा में बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं। जन्माष्टमी को देखते हुए प्रशासन भी बड़े-बड़े दावे कर रहा था लेकिन सारे दावे पानी में तैरते नजर आ रहे हैं।
मथुरा में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। मथुरा में अधिकतर नाले गंदगी से बंद पड़े हुए हैं। नालों की निकासी केवल कागजी कार्यवाई बन कर रह जाती है। उसी का नतीजा लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। प्रशासन लगातार दावे करता है कि मथुरा की व्यवस्थाएं सही हैं लेकिन आप वीडियो में देखकर उसका अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। मथुरा में आज जमकर बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।