व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, मिस्टर एंड मिसेज बाइडेन ने किया स्वागत

71
Share

पीएम मोदी पहुंचे वॉशिंगटन, राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने किया स्वागत
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर भी उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ शिरकत की। वह बाद में प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने आज सुबह अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया। उनके साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी को देंगे ये उपहार
व्हाइट हाउस के अनुसार पीएम मोदी के आगमन के दौरान आधिकारिक उपहार के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन, PM मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी होगी। जिल बाइडेन, PM मोदी को ‘कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट’ की हस्ताक्षरित, प्रथम संस्करण प्रति उपहार में देंगी।

आज राजकीय भोज का आयोजन
पीएम मोदी के दौरे के दूसरे दिन आज आधिकारिक द्विपक्षीय बैठक है। वहीं यूएसए कांग्रेस और यूएस को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन की मेजबानी में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY