अयान मुखर्जी बनाएंगे ये जवानी है दीवानी का सीच्ल? रणबीर कपूर ने किया खुलासा

68
Share

रणबीर कपूर पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। हाल ही में अभिनेता ने अपनी 10 साल पहले आई फिल्म ये जवानी है दीवानी के सीच्ल की ओर इशारा किया है, जिसके बाद से प्रशंसक काफी उत्सुक हो गए हैं। अपने प्रशंसकों के साथ वर्चुअल चैट में अभिनेता ने खुलासा किया कि सीच्ल के लिए अयान मुखर्जी के पास अच्छी कहानी है। प्रशंसकों से बातचीत के दौरान रणबीर ने कहा कि वह ब्रह्मास्त्र के अलावा ये जावानी है दीवानी का सीच्ल बनाना चाहते हैं। अभिनेता का मानना है कि यह फिल्म एक अच्छा सीच्ल होगी। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि अयान के पास सीच्ल के लिए एक बहुत अच्छी कहानी थी, लेकिन फिर वह ब्रह्मास्त्र में व्यस्त हो गए पर कभी न नहीं कहना चहिए। मुझे लगता है कि कुछ वर्षों के बाद वह शायद इसे बना सकते हैं। रणबीर ने कहानी को लेकर की बातइसके आगे रणवीर ने कहा, मुझे लगता है कि इसकी कहानी 10 साल आगे की होगी, जहां बन्नी, नैना, अवि और अदिति अपने जीवन में कहां हैं ये देखने को मिलेगा। मुझे लगता है कि उन किरदारों के बारे में जानना काफी दिलचस्प होगा। इस फिल्म में रणबीर ने बन्नी की भूमिका निभाई थी तो दीपिका पादुकोण नैना, आदित्य रॉय कपूर अवि और कल्कि कोचलिन अदिति के किरदार में नजर आई थीं। इसकी कहानी चारों दोस्तों के इर्द-गिर्द थी। पहले भी सीच्ल बनने की बात कर चुके हैं अभिनेता2018 में भी रणबीर ने ये जवानी है दीवानी के सीच्ल को लेकर बात की थी। अभिनेता ने कहा था, अयान इन दिनों ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे हैं, जिसे बनाने में बहुत समय लगेगा, लेकिन हमने ये जवानी है दीवानी 2 के बारे में अक्सर बात की है। उन्होंने कहा, अयान के पास इसके लिए एक विचार भी है। अयान कहते हैं कि यह सीच्ल ब्रह्मास्त्र से आसान होगा। न्यूजबाइट्स प्लस2013 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन शानदार था। 19.45 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म 188.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीररणबीर अब जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग यूके और हिमाचल प्रदेश में हुई है, वहीं सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में भी एक सीच्ेंस शूट किया गया है। एनिमल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा वह ब्रह्मास्त्र के सीच्ल का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY