रूस के लिए सबसे बड़ा खरीदार बना भारत

61
Share

एजेंसी समाचार
नई दिल्ली: भारत रूस के लिए कच्चे तेल का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. पिछले कुछ महीनों में भारत रूस से सबसे ज्यादा कच्चे तेल का आयात कर रहा है. देश ने एक साल पहले की तुलना में 33 गुना अधिक आयात किया है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने दिसंबर में पहली बार रूस से 10 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का आयात किया था. वहीं, रूस ने अकेले दिसंबर में भारत को 1. 19 मिलियन बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल की सप्लाई की है. रूस से भारत को कच्चे तेल का निर्यात उस समय चरम पर था, जब यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस के तेल पर प्राइस कैप लगा दिया था.

LEAVE A REPLY