उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

78
Share

नई दिल्ली। देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हो रहे मतदान का समय पूर्ण हो गया है। थोड़ी देर में वोटो की गितनी शुरू होगी। इस पद के लिए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है। दोनों सदनों में राजग की मजबूत स्थिति को देखते हुए धनखड़ का जीतना महज औपचारिकता माना जा रहा है।

खत्म हुआ मतदान
देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हो रहे मतदान का समय पूर्ण हो गया है। थोड़ी देर में वोटो की गितनी शुरू होगी। इस पद के लिए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है।

उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 85 प्रतिशत से अधिक सांसदों ने किया मतदान किया
उपराष्ट्रपति चुनाव में दोपहर दो बजे तक 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों सदनों के 780 सांसदों में से लगभग 670 ने अब तक अपना वोट डाला। गौरतलब है कि राज्यसभा की आठ अन्य सीटें खाली हैं। पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा में 23 सहित 39 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही इस चुनाव से दूर रहने के अपने फैसले की घोषणा कर दी थी।

राहुल गांधी ने भी किया मतदान
दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में वोट डाला।

LEAVE A REPLY