हनुमान मंदिर में शख्स की गला काटकर हत्या, पुलिस ने की कुल्हाड़ी बरामद

74
Share

हनुमान मंदिर में शख्स की गला काटकर हत्या, पुलिस ने की कुल्हाड़ी बरामद
अयोध्या में युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की खबर मिलते ही सब जगह हड़कंप मच गया। अयोध्या के SSP एस पांडे ने बताया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक मंदिर परिसर में 35 साल पंकज शुक्ला का शव मिला है। अयोध्या में एक युवक की गला रेतकर हत्याहनुमान मंदिर परिसर में मिला शख्स का शवमृतक के चचेरे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार अयोध्या के भुआपुर गांव में हनुमान मंदिर परिसर के भीतर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स का गला कटा हुआ शव मिला। मृतक युवक यूपी के अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कभी-कभी मंदिर में सोने आता था। बता दें कि हाल ही में देश के दो अलग-अलग राज्यों से भी गला काटकर निर्रम हत्या के मामले सामने आए हैं।आरोपी हुआ गिरफ्तार, कुल्हाड़ी भी बरामद अयोध्या के मिलकपुर के सर्किल ऑफिसर सत्येंद्र भूषण ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं अयोध्या के SSP एस पांडे ने बताया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक मंदिर परिसर में 35 साल पंकज शुक्ला का शव मिला है। पांडे ने कहा कि ये मामला मंदिर से संबंधित नहीं है। SSP ने जानकारी दी कि हत्या से एक रात पहले मारपीट की सूचना मिलने पर मृतक पंकज के चचेरे भाई गुल्लू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का हथियार कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

LEAVE A REPLY