भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले,

74
Share

भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन ये पांच देश महामारी से पा चुके हैं मुक्ति, जानें कैसे?
दूसरी ओर नॉर्थ कोरिया में इन दिनों सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार (चार जून) को यहां 79 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हुए। अब तक यहां 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से इजाफा होने लगा है। पिछले तीन दिन से रोजाना देश में चार हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4,270 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक दिन पहले शनिवार को 3962 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, शुक्रवार यानी तीन जून को 4041 नए मामले मिले थे।
अगर पूरी दुनिया के आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार (चार जून) को कुल चार लाख लोग संक्रमित पाए गए और 782 मरीजों की मौत हो गई। नॉर्थ कोरिया, ताइवान, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली जैसे देशों में रोजाना 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब पूरी दुनिया में रोजाना चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं, इनके बीच पांच ऐसे भी देश हैं, जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं…
नॉर्थ कोरिया में सख्ती बढ़ा दी गई है।
पहले उन देशों के बारे में जान लीजिए जहां सबसे ज्यादा मामले मिल रहे
नॉर्थ कोरिया में इन दिनों सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार (चार जून) को यहां 79 हजार लोग संक्रमित हुए। अब तक यहां 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा ताइवान में 68 हजार, अमेरिका में 46 हजार, जर्मनी में 29 हजार, ऑस्ट्रेलिया में 27 हजार, फ्रांस में 25 हजार, इटली में 22 हजार, जापान में 19 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हीं देशों में सबसे ज्यादा मौतें भी हो रही हैं।

LEAVE A REPLY