IIFA 2022: मनीष पॉल की इन हरकतों पर लोटपोट हुए लोग

206
Share

IIFA 2022: मनीष पॉल की इन हरकतों पर लोटपोट हुए लोग, ईज माई ट्रिप के सह संस्थापक की सबसे ज्यादा हुई खिंचाई

22वें आईफा अवार्ड्स की शाम अगर किसी एक वजह से खिलखिलाती और मुस्कुराती रही तो वह रही कार्यक्रम की मेजबानी करने वाली टीम में शामिल अभिनेता मनीष पॉल। मनीष जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज हो रही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में भी एक अहम भूमिका निभाते दिखने वाले हैं। उससे पहले यहां अबू धाबी में उनकी टाइमिंग और उनके वन लाइनर ने लोगों को खूब हंसाया और कई बार तो ऐसे मौके भी आए जब कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुए करीब 20 हजार लोग एक साथ अपना पेट पकड़कर लोटपोट होते नजर आए। मनीष ने अपने व्यंग्य का निशाना सबको बनाया। कृति सैनन और तमन्ना भाटिया के गाउन मनीष के खास निशाने पर रहे।
सलमान, रितेश के साथ मनीष पॉल
आईफा अवार्ड्स की शुरुआत यहां के यस आइलैंड पर एतिहाद एरेना में हुई तो मंच पर सलमान और रितेश ही दिखे। इसके बाद मनीष पॉल मंच पर ये कहते हुए आए कि उन्हें अपने सोशल मीडिया के लिए एक रील बनानी है। ऐसा उन्होंने किया भी। अपना मोबाइल ऑन करके उन्होंने सलमान खान और रितेश देशमुख के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का गाना ‘नच पंजाबन’ गाया। और, इसके बाद मंच से उतर गए। फिर शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक सलमान और रितेश ने उन्हें वापस मंच पर बुलाया। इस पूरे एक्ट में कई लम्हे उनकी शरारतों के आए और दर्शकों ने इसके खूब मजे भी लिए।
मनीष पॉल ने सबसे ज्यादा तंज आईफा अवार्ड्स 2022 के दौरान अगली कतार में बैठी अभिनेत्रियों पर कसे। इस कार्यक्रम में जेनेलिया डिसूजा, कृति सैनन और तमन्ना भाटिया किसी बड़े समारोह के पहले होने वाले रेड कारपेट (यहां ग्रीन कारपेट) पर चलने के लिए बनाए गए लंबे गाउन पहन कर आई थीं। जितनी बार ये अभिनेत्रियां मंच पर आतीं तो मनीष पॉल कहते कि अबू धाबी की सारी सड़कें साफ करके ही ये अभिनेत्रियां वापस जाएंगी। एक कॉमेडी एक्ट के दौरान जब मनीष पॉल मंच से नीचे उतर कर आए तो कृति सैनन के गाउन की लंबाई देखकर ठिठक गए और बोले शुरू कहां से करना है। कार्यक्रम में उनका वन लाइनर ‘मेरा गाउन, मेरा देश’ खूब चर्चित रहा।
मनीष पॉल, सलमान, रितेश
आईफा अवार्ड्स की इस शाम अगर मनीष पॉल के निशाने पर सबसे ज्यादा कोई शख्स आया तो वह रहे ट्रैवेल पोर्टल ईज माई ट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी। रिकांत पुरस्कार देने के लिए मंच पर आए तो उन्होंने अपनी कंपनी की तमाम तारीफें की औऱ बताया कि कैसे शुरू से लेकर अभी तक उन्हें किसी निवेशक की जरूरत नहीं पड़ी है। काफी देर तक वह अपने पोर्टल के बारे में बताने के बाद जैसे ही चुप हुए तो मनीष पॉल बोले, ‘तो ईज माई ट्रिप पर इस लंबे निबंध के बाद अब आगे बढ़ते हैं….।’ इस पर पूरा समारोह स्थल दर्शकों के ठहाकों से गूंज उठा। बात यहीं नहीं रुकी, आगे भी रिकांत की मनीष ने खूब खिंचाई की।

LEAVE A REPLY