आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत

77
Share

New Delhi.
आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जेल में बंद थे। इन्होंने जेल में रहकर चुनाव लड़ा था और जीत गए थे। वे 10वीं बार विधायक बने। रामपुर से उन्होंने चुनाव जीता था। आजम खान समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता रहे हैं। वे कभी मुलायम सिंह यादव के कभी खासमखास हुआ करते थे। जब मुलायम सिहं यूपी की सत्ता के सरताज थे, तब आजम खान की तूती बोलती थी। हालांकि उनकी अदावत उन्हीं की पार्टी के दिग्गज अमर सिंह से हमेशा बनी रही। एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती, लिहाजा आजम खान के पार्टी में रसूख के चलते अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकलना पड़ा। अखिलेश की सरकार में भ्ज्ञी आजम खान ताकतवर थे। लेकिन बीजेपी के उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद उनके सितारे गर्दिश में आ गए। वे दो सालों से जेल में बंद हैं और जमानत के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को गलत तरीके से कब्जाने का आरोप है।

गौरतलब है कि यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। आजम खान की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई थी। आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में जमानत के लिए मजबूत दलीलें पेश कीं तो यूपी सरकार के अधिवक्ता ने भी आजम की जमानत का विरोध करते हुए अपना पक्ष रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

LEAVE A REPLY