पेशेवर अपराधी को बस से दो पुलिस कर्मियों के साथ भेज दिया पेशी पर
जनपद के गांव गुमथल में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ने छोटे भाई पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी। बाद में आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घरों की तलाश ली और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीण बीमारी से मौत की बात कह रहे हैं।
थाना बनियाठेर के गांव गुमथल निवासी अशोक कुमार (50) ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। मृतक की शादी के दो साल बाद ही पत्नी की मौत हो गई थी तथा उसके कोई संतान भी नहीं थी। अशोक अपने छोटे भाई जगदीश के साथ रहता था। अशोक के पास पर रहने के लिए 170 गज जमीन गांव में ही है। इसके अलावा कोई संपत्ति नहीं है। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे भट्टे पर मजदूरी करके घर आया था। करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गई। मृतक की भतीजी (बड़े भाई की बेटी) ने घर में शव पड़ा देख लिया था तथा अपने पिता को सूचना दी। उधर छोटा भाई शव को गांव में स्थित श्मशान स्थल पर ले गया और चिता को आग लगा दी। उन्होंने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। ग्रामीणों ने चिता जलने की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो श्मशान में आधे से अधिक चिता जल चुकी थी। पुलिस ने चिता बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को देखकर गांव में भगदड़ मच गई। इसके बाद कुछ ग्रामीण मृतक का बड़ा भाई नंद किशोर, उसकी पत्नी आ गए और छोटे भाई जगदीश पर अशोक की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाने लगे। साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। सीओ आलोक सिद्धू ने मौका मुआयना किया है।