लखनऊ में अवैध मार्केट पर चला बुलडोजर, गौतमबुद्ध नगर में 50 बीघा जमीन भी कराई गई कब्जा मुक्त

68
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को दो जगह अतिक्रमण विरोधी अभियान चला। राजधानी लखनऊ में अवैध मार्केट पर बुलोडजर चला, जबकि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (एनसीआर में) में 50 बीघा जमीन कब्जा मुक्त करा ली गई। इस बीच, दिल्ली के कालिंदी कुंज और जामिया नगर सहित कुछ इलाकों में प्रस्तावित कार्रवाई टल गई। बताया गया कि वहां एमसीडी को पुलिस फोर्स नहीं मिली, इस वजह से वहां बुलडोजर वाला एक्शन नहीं हुआ।
टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के अमीनाबाद में हनुमान मंदिर के पास अवैध मार्केट को तोड़ा गया। कहा जा रहा है कि यह बाजार मंदिर की आड़ में अवैध तरीके से बनाया जा रहा था। अवैध निर्माण लंबे समय से वहां चल रहा था, जिसे लेकर स्थानीय पार्षद सुनीता सिंघल और उनके पति विनोद सिंलन ने इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन फिर भी यह निर्माण कार्य बेधड़क तरीके से चल रहा था।
पत्रकारों ने जब इस कार्रवाई के बारे में अफसरों से सवाल जवाब किए तो उन्होंने कुछ खास जानकारी नहीं दी। कुछ ने तो साफ कह दिया, नो कमेंट्स (हम कोई जवाब नहीं देना चाहते हैं)। हालांकि, कुछ अधिकारियों ने बताया- अवैध निर्माण का संज्ञान लिया गया है। हम कार्रवाई पूरी करने के बाद बात करेंगे। पहले भी नोटिस भेजे गए थे और पूर्व में भी कार्रवाई हुई है। अधिक जानकारी के लिए नगर निगम के अफसरों से बात करिए।
इस बीच, गौतमबुद्ध नगर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे लोगों को आशियाना बनाने का लालच देकर अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे भू-माफिया के खिलाफ यमुना विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। प्राधिकरण के दस्ते ने बुधवार को पुलिस बल के साथ दनकौर बाइपास मार्ग पर बुलडोजर चलाकर करीब 50 करोड़ रुपए की 35 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान किसानों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया उसके बाद मामला शांत हुआ।
हालांकि, किसानों के उच्च न्यायालय में याचिका डालने से प्राधिकरण के अधिकारियों को बीच में ही कार्रवाई रोकनी पड़ी। यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार कस्बे में बाइपास मार्ग पर कई जगह प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी काटी जा रही है। भूमाफिया स्थानीय और अन्य जिलों के लोगों को हवाई अड्डा और फिल्म सिटी के नजदीक घर बनाने का सपना दिखाकर भूखंड बेच रहे हैं। लोग अपनी जमा पूंजी अवैध कॉलोनी में लगाकर फंस रहे हैं, जबकि प्राधिकरण की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है।
दनकौर में दो अलग-अलग जगह करीब 30 बीघा और पांच बीघा जमीन पर अवैध निर्माण चल रहा था। बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त का जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस कार्रवाई के विरोध में अधिकारियों के साथ किसानों की कहासुनी भी हुई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर लोगों को शांत किया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई के खिलाफ किसानों ने कोतवाली का घेराव किया और हिरासत में लिए किसानों को रिहा करने की मांग की। किसान देशराज सिंह, होशियार सिंह व रिंटू चौधरी ने बताया कि उनकी जमीन पर भूखंड नहीं काटे जा रहे हैं, बल्कि वहां वह परिवार के साथ रहते हैं।

LEAVE A REPLY