अमेरिका नहीं देगा यूक्रेन को फाइटर्स विमान, कहा- जमीन से आसमान में मार करने वाले मिसाइल काफी

147
Share

कीव। अमेरिका ने यूक्रेन को अपने बेस के जरिए मिग फाइटर भेजने के प्रस्तावों को गुरुवार को खारिज कर दिया. अमेरिकी विदेश विभाग का इसके पीछे यह कहना है कि रूसी आक्रमण को रोकने के लिए जमीन पर हथियारों की आपूर्ति से बेहतर कीव के प्रयास होंगे.
यूक्रेन के जमीन आधारित सिस्टम को बताया कारगर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बार-बार वॉशिंगटन और नाटो से विमान भेजने या रूसी हवाई हमलों से बचाव के लिए युद्धग्रस्त पश्चिमी सहयोगी पर ह्लनो-फ्लाई जोनह्व घोषित करने करने का आग्रह किया है.वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वॉशिंगटन में पत्रकारों को बताया कि रूसी सैनिकों पर पलटवार करने के लिए यूक्रेन का जमीन आधारित डिफेंस सिस्टम ज्यादा कारगर है. उन्होंने कहा, ह्लहम यूक्रेन को जमीन से हवा में मार करने के लिए रॉकेट और मिसाइ सिस्टम देना जारी रखेंगे, ताकि वह रूसी मिसाइलों, रूसी रॉकेटों और तोप से होने वाले हमले का मुकाबला कर सकें.
युद्ध बढ़ने का है खतरा
प्राइस ने कहा कि यूक्रेन के पास पहले से ही कई स्क्वाड्रन विमान हैं. लेकिन अमेरिका अगर यूक्रेन को मिग फाइटर या कोई ऐसे दूसरे विमान भेजता है तो मॉस्को इसे अलग रूप में लेगा और इससे संघर्ष अधिक बढ़ जाएगा. ऐसे में हमारी कोशिश है कि हम वह हर प्रयास करें जिससे संघर्ष खत्म हो सके.
कुछ देशों ने की थी इसकी पेशकश
बता दें कि कुछ देश यूक्रेन को फाइटर विमान देकर युद्ध में उसकी मदद करना चाहते हैं. यूक्रेन ने अमेरिका से भी इसके लिए मदद मांगी है, लेकिन अमेरिका ने इस पर सहमति देने से इंकार कर दिया है. उसका कहना है कि, वह किसी तरह इस युद्ध को खत्म कराना चाहता है, इसलिए वह ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे युद्ध बढ़े.

LEAVE A REPLY