पूर्व सांसद सर्वेश सहित छह लोगों ने खरीदा पर्चा

176
Share

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार से शुरू हुई निर्वाचन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं हुआ। दूसरे दिन छह और लोगों ने पर्चे खरीदे। इसके साथ ही नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या बढ़ कर नौ हो गई है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधानपरिषद के लिए एक सदस्य का निर्वाचन होना है। इसके लिए निर्वाचन की अधिसूचना शुक्रवार से लागू हो चुकी है। इसके तहत 11 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

जिलाधिकारी मुरादाबाद के समक्ष कलक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को भी किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को कुंवर सर्वेश कुमार, नाजिम व उनकी पत्नी रानी, सर्वेश कुमार, तेजपाल सिंह समेत छह लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। इससे पहले शुक्रवार को प्रियंका रानी, परवेज अली और शंकर शर्मा पर्चा खरीद चुके हैं। इसी के साथ इस विधान परिषद सीट पर अब तक नौ लोगों ने पर्चा खरीदा है।
एडीएम (प्रशासन) ने बताया कि नामांकन पत्र खरीदने वाले व्यक्ति 11 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उसके बाद 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 16 फरवरी को नामवापसी, तीन मार्च को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान तथा 12 मार्च को मतगणना होगी।

LEAVE A REPLY