UP Election 2022 : पहले चरण में आज थमेगा चुनाव प्रचार, 10 को मतदान, भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र

88
Share

लखनऊ. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में 2.27 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

अब तक 31 लाख लोग पाबंद
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व अवैध असलहे बरामद किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक अब तक 31 लाख लोगों को चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका में पाबंद किया गया है। पुलिस कार्रवाई में अब तक 59 करोड़ रुपये नकद और लगभग 34 करोड़ की अवैध शराब और 32 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। 8.43 लाख असलहे जमा कराए गए हैं। 1632 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जबकि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 928 एफआईआर दर्ज की गई है।

चौथे चरण में 32 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन दाखिल करने वाले 32 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब इस चरण में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे कम छह उम्मीदवार सीतापुर के सेवता और सर्वाधिक 15 उम्मीदवार सीतापुर की महोली व हरदोई की सवायजपुर सीट से हैं। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। उधर, पांचवें चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। अब तक 509 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जबकि छठवें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर अब तक 84 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। मतदान तीन मार्च होगा।

भाजपा का संकल्प पत्र आज
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र मंगलवार सुबह 10.30 बजे जारी किया जाएगा। इसे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी करेंगे। संकल्प पत्र 6 फरवरी को जारी होना था, लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। यह संकल्प पत्र किसानों, युवाओं व महिलाओं पर केंद्रित होगा। भाजपा युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है। किसानों की आय बढ़ाने, कृषि कनेक्शन पर बिजली के बिल में रियायत देने से जुड़ी घोषणा भी हो सकती है। धार्मिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY