बरसात व ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, किसान भी परेशान

152
Share

गौरीगंज (अमेठी)। फरवरी माह में परिवर्तित हो रहे मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार रात तेज हवाओं के बीच जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि व बरसात से फसलों में क्षति के साथ शिवरतनगंज थाने के पेड़रिया गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही तो धूप भी लुका छिपी का खेल खेलती रही। दिन भर चल रही बफीर्ली हवा ने फरवरी माह में ठंड ने दोबारा इंट्री करते हुए लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया।

जनवरी माह से शुरू ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। फरवरी माह में दो दिन धूप खुलने से लोग राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन गुरुवार शाम से पल-पल बदल रहा मौसम बरसात व ओलावृष्टि के रूप में परिवर्तित हो गया। गुरुवार देर शाम जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई तो कई क्षेत्र में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि व बरसात भी हुई।

LEAVE A REPLY