तेज बर्फीली हवाओं की चेतावनी, दिन ढलने के साथ बढ़ती जा रही गलन, न्यूनतम पारा 5.5 डिग्री दर्ज

102
Share

लखनऊ. पाकिस्तान में करवट लेते मौसम को देख आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने अलर्ट किया है। जारी चेतावनी में बारिश के साथ-साथ तेज बर्फीली हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं। वहीं दिन में धूप खिलने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल रही। रातें सर्द होती जा रही हैं।

जैसा कि उम्मीद थी कि बुधवार की सुबह खिली धूप रात का तापमान गिराएगी। हुआ भी वही, एक दिन पहले के न्यूनतम तापमान 8.1 की तुलना में रात का तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ। बृहस्पतिवार की सुबह बरसात के साथ हुई। थोड़ी देर की बूंदाबांदी ने गलन बढ़ा दी। बदली छाई रही, 12 बजे के बाद धूप निकली, पर बेअसर रही। दोपहर 2.30 बजते-बजते फिर बदली छा गई और एकाएक गलन बढ़ती चली गई।

मौसम बुलेटिन के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री रहा। एक दिन पहले के 14.6 के मुकाबले इसमें 3.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन ये सामान्य से 3.8 डिग्री कम ही रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान और आसपास पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता जारी रहेगी। इसके चलते 21 से 23 जनवरी तक बारिश की संभावना तेज हो गई है।

अभी जारी रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी किए गए पूर्वानुमान बता रहे हैं कि अभी पारे में उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे। 26 जनवरी तक बदली छाई रहेगी। इस बीच न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री से 20 डिग्री के बीच रहेगा।

LEAVE A REPLY