यूपी : बारिश ने गिराया दिन का पारा, हवाओं ने कराया ठंड का अहसास, आज भी रहेगा ऐसा ही मौसम

443
Share

लखनऊ. लखनऊ में मंगलवार सुबह से कोहरा छाया रहा। इस बीच हल्की बारिश ने दिन का पारा गिरा दिया। हालांकि, जिस वक्त हजरतगंज के इलाके में पानी बरस रहा था, उस समय पुराने लखनऊ में सूखा ही रहा। पानी बरसने और हल्की हवाओं के चलने से गलन भी बढ़ गई। मौसम बुलेटिन के मुताबिक जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के पास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में दिखा।
वहीं, बारिश के चलते राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा। वहीं, रात का पारा 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा। इस बीच बारिश ने सर्दी बढ़ा दी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक बुधवार को भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं।
तापमान में दिखेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग की वेबसाइट पर नजर डालें तो आने वाले दिनों में तापमान में जबरदस्त उतार-चढ़ाव दिख रहा है। 29 दिसंबर को न्यूनतम पारा 12 और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। 30 दिसंबर को यह क्रमश: 12 और 20 डिग्री, 31 को 11 और 22 डिग्री व एक से तीन जनवरी तक रात का पारा 10 और दिन का तापमान 22-23 डिग्री रहने के आसार जताए जा रहे हैं। बारिश के साथ कोहरा भी छाया रह सकता है।
विजिबिलिटी घटने से फ्लाइटें प्रभावित
बारिश की वजह से मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटने से विमानों का संचालन बाधित हुआ। इस दौरान विमान को क्लीयरेंस न मिलने से प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से लखनऊ आना पड़ा। यहां से वे वायुसेना के विमान से लौटे। विजिबिटी कम होने से अन्य विमान दस से पंद्रह मिनट लेट रहे। हालांकि, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2023 करीब पौने घंटे लेट रही।
प्रदेश के कई स्थान पर बारिश के आसार
चक्रवातीय बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहने के आसार हैं। मौसम बुलेटिन के मुताबिक वाराणसी में 16 मिमी के आसपास बरसात हुई। अन्य जगहों पर आंकड़ा दस मिमी भी नहीं रहा। लखनऊ में हुई पर इतनी नहीं की आंकड़ों में दर्ज हो सके। वहीं मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.2 और अधिकतम 18.2 रहा। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में ठंड बरकरार रही।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों की सूची में जिन जिलों में कुछ स्थानों पर बरसात के आसार जताए जा रहे हैं, उनमें लखनऊ समेत गौतम बुद्ध नगर, बुलंद शहर, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, बंदायूं पीलीभीत, शाहजहां पुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, कांशीरामनगर,एटा, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती व कुछ आसपास के इलाके शामिल हैं। वहीं फरुखाबाद, मैनपुर,इटावा, कन्नौज, जालौन, कानपुर देहात, औरैया व आसपास भी बरसात होगी। हरदोई, हमीरपुर, लखनऊ, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, प्रतापगढ़,इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी,चंदौली व सोनभद्र में भी कई स्थानों पर पानी बरसने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY