कोरोना वायरस : जून के बाद दिसंबर में टूटा रिकार्ड, 25 मरीज मिले, एयरपोर्ट पर तीन यात्री पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

328
Share

लखनऊ. शहर में कोरोना का कहर तेज हो रहा है। बुधवार को दिसंबर माह में सबसे अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं। रिकार्ड तोड़ 25 मरीजों में कोरोना वॉयरस की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले 19 जून को 26 कोरोना केस मिले थे। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। अफसरों का कहना है पॉजिटिव आए 25 केस में 14 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। वहीं बीते पांच दिनों में 52 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश के मुताबिक, एयरपोर्ट पर जांच दौरान दुबई से वापस लौटे तीन यात्री पॉजिटिव मिले हैं। रेलवे, फ्लाइट व बस जरिए लखनऊ आए दस से अधिक यात्री पॉजिटिव आए हैं। जो दिल्ली, मुंबई समेत दूसरे राज्यो से वापस आए हैं। इन सभी का नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक, पॉजिटिव आए सभी यात्री होम आईसोलेशन में हैं। 25 केस में करीब 14 केस की ट्रेवल हिस्टी मिली है।
एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव
गोमतीनगर विस्तार स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके परिवार में पूर्व में एक सदस्य बाहर से आया था। जो जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आया था। यह चारों कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव आए है। राजधानी के विभिन्न इलाकों में करीब आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसमें इंदिरा नगर, चिनहट, जानकीपुरम विस्तार, आलमबाग, अलीगंज, गोमती नगर व बीकेटी समेत अन्य इलाकों में संक्रमित मिले हैं। इनमें दो मरीजों की इलाज से पहले जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को एक संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पांच मरीज अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि मौजूदा समय में पांच मरीज अस्पताल में भर्ती है। जो किसी न किसी बीमारी का इलाज कराने आए थे। जांच दौरान वह पॉजिटिव आए। उन्हें आईसोलेशन में रखकर डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर मरीज बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY