एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

104
Share

हरिद्वार। भगवानपुर में एसटीएफ की टीम ने गागलहेड़ी रोड पर सिकंदरपुर गांव से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ भगवानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हरिद्वार जिले में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला भगवानपुर का है। बता दें कि एसटीएफ देहरादून को सूचना मिल रही थी कि भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है। यह भी सूचना मिली थी कि वह सिकंदरपुर में गागलहेड़ी रोड पर किसी को स्मैक की खेप बेचने की तैयारी में है। इस सूचना पर शुक्रवार की सुबह एसटीएफ की टीम भगवानपुर पहुंची।
एसटीएफ की एसआइ प्रियंका भारद्वाज ने काली नदी चैकी प्रभारी प्रदीप रावत और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आरोपित की घेराबंदी कर दी। एसटीएफ की टीम ने सिकंदरपुर में गागलहेड़ी रोड से आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के आगे उसकी नहीं चली। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम असलम निवासी गागलहेड़ी बताया।
आरोपित के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि इस मामले में एसटीएफ की एसआइ प्रियंका भारद्वाज की तहरीर पर आरोपित असलम पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नशे के इस कारोबार में इसके साथ और किन लोगों की संलिप्ता है।

LEAVE A REPLY