गढ़वाल। बारह सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल से बैंक बंद रहे। एटीएम में भी रुपये न होने से लोग परेशान रहे। शनिवार को भी हड़ताल और रविवार को अवकाश होने की वजह लोगों को और परेशानी झेलनी पड़ेगी।
चमोली जनपद में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों की दो दिवसीय बैक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बैंक कर्मियों की हड़ताल से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। एटीएम में भी कैश का संकट बना रहा। अधिकतर एटीएम सुबह ही खाली हो गए थे। बैंकों की इस हड़ताल में प्राइवेट बैंक सहकारी बैंक शामिल नहीं थे।
रुद्रप्रयाग मे वेतन बढोत्तरी समेत अन्य मांगों को लेकर जिले में राष्ट्रीयकृत बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है। जिससे जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर उपभोक्ताओं का लेन-देन पूरी तरह ठप रहा। बैंकों में पहुंचे लोगों को भी बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।
जिले में एसबीआइ, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर थे। जिससे शुक्रवार को बैंकों में ताले लटके होने से कोई कामकाज नहीं हो सका। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी स्थानों पर भी राष्ट्रीय बैंकों में हड़ताल के चलते कामकाज पूरी तरह ठप रहा। ऐसे में दूर दराज के क्षेत्रों से उपभोक्ता बैंक तो पहुंचे, कितु लेनदेन न होने से उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा। शनिवार को भी हड़ताल जारी रहेगी।
टिहरी में मांगों को लेकर नई टिहरी सहित जिले के सभी बैंक बंद रहे। जिस कारण बैंक में काम की आस में आए लोगों को निराश ही लौटना पड़ा। नई टिहरी जिला मुख्यालय में सभी सरकारी बैंक शुक्रवार को बंद रहे। जिला मुख्यालय में दूर दराज के क्षेत्रों से ग्रामीण भी बैंकों में काम के लिए पहुंचे, लेकिन बैंक बंद होने से निराश ही लौटे।