सड़क पर मलबे से लोगों को परेशानी

168
Share

कर्णप्रयाग। विकासखंड कर्णप्रयाग अंर्तगत ग्रामीण मोटर मार्गो की बदहाल स्थिति के चलते जान-जोखिम में डालकर वाहनों से आवाजाही हो रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग लोनिवि सुधारीकरण के मात्र खोखले दावे कर रहा है।
लोनिवि के तहत सबसे बदहाल बना धारडुंग्री-मैखुरा-सिलिंगी 14 किमी मोटर मार्ग है शुरूआती हिस्से से जगह-जगह मलबा व पत्थरों जमा होने किसी तरह वाहन चालकसवारियों को ढ़ोने को विवश है जबकि इस संबंध में कई बार लोनिवि गौचर के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। ग्राम प्रधान मैखुरा हेमंती देवी, लक्ष्मी कुमेड़ी, जितेन्द्र कुमार, देवी प्रसाद, हर्षवघ्र्द्धन ने बताया कि इस मोटर मार्ग से मैखुरा, गोपथला, कनखुलमल्ला, चोपडियों, डांडा, कांडा, कांचुला की दो से तीन आबादी लाभान्वित है लेकिन बीते तीन साल से पूर्व डिप्टी स्पीकर डॉ.एपी मैखुरी के पैतृक गांव जाने वाले इस बदहाल मार्ग की सुधलेवा कोई नही है स्थिति यह है कि मोटर मार्ग के शुरूआती हिस्से से लगे गोपथला तक मार्ग बेहद संकरा होने से दुर्घटना का अंदेशा बना है और दुपहिया व छोटे वाहन दलदल में रपट रहे हैं जबकि करोड़ों रुपये की लागत से मार्ग सुधारीकरण कार्य पर कार्यदायी संस्था ने धनराशि खर्च कर दी है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार बताया कि हल्की बारिश में मार्ग पर जमा मलबा दलदल में तब्दील हो जाता है जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जबकि जगह-जगह क्षतिग्रस्त दीवारें, उखड़ा डामर व नालियों की निकासी, काजवे की स्थिति भी ठीक नही होने से बरसाती पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इसी तरह सोनला-कंडारा-भटियाणा, बगोली-कोटी, कर्णप्रयाग-नैनीसैंण, सिमली-बैनीताल, सेमी-मासों, गौचर- सिदोली व गैरसैंण के बडेथ-पिंडवाली मोटर मार्गो की भी स्थिति ठीक नही है। इस बाबत लोनिवि गौचर के अवर अभियंता टीएस गुसाई ने बताया कि धारडुंग्री-मैखुरा मोटर मार्ग पर जमा मलबे को शीघ्र हटाकर आवाजाही सुचारू की जाएगी लेकिन लगातार हो रही बारिश से कार्य में व्यवधान आ रहा है।

LEAVE A REPLY