लाजपत नगर में कारोबारी के घर पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी

208
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। लाजपतनगर में बिजली टीम ने मंगलवार को एक कारोबारी के घर पर छापा मारकर बड़ी बिजली चोरी पकड़ी। चेकिंग में टीम ने छह किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर ग्यारह किलोवाट का लोड पाया। इसके बाद अफसरों ने तत्काल लोड बढ़ाने और अतिरिक्त ओवर लोड़ पर जुर्माना तय करने को रिपोर्ट तैयार की। एक्सईएन आफिस से जल्द कारोबारी को जुर्माना जारी होगा।
बिजली अफसरों को मिली चोरी की सूचना पर मंगलवार को एसडीओ बृजेश कुमार, जेई आशीष विष्ट, लाइन स्टाफ और पुलिस बल के साथ लाजपतनगर में कारोबारी तनवीर के आवास पर पहुंचे। मीटर चेक किया तो लोड ग्यारह किलोवाट निकला। कागज चेक करने पर पता चला कि कारोबारी का घरेलू कनेक्शन छह किलोवाट है। इस पर टीम ने अतिरिक्त लोड पर जुर्माना निर्धारित करके रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई के लिए एक्सईएन आफिस भेज दिया है। अफसरों का कहना है कि कारोबारी पर करीब बीस से बाइस हजार जुर्माना पड़ सकता है । अधीक्षण अभियंता (नगर) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मीटर रीडर की सांठ-गांठ से लंबे समय से गलत रीडिंग भरे जाने की शिकायत आ रही थी, चेक कराने पर मामला सही निकला। बिजली चोरी में संलिप्तता पर एसई ने एक्सईएन से कंपनी अफसर से संपर्क तत्काल मीटर रीडर को हटाने के निर्देश दिए हैं ।

LEAVE A REPLY