पिथौरागढ़ पहुंची छात्रवृत्ति घोटाले की आंच, एसआइटी पिछले पांच सालों के आंकड़े जुटा रही

125
Share

पिथौरागढ़। दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की आंच पिथौरागढ़ तक भी पहुंच गई है। इसके लिए गठित एसआइटी ने पिछले पांच वर्षो के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों के आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। अगले एक माह के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश के कई जिलों में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली छात्रवृत्ति में बड़े घोटाले की पुष्टि हुई है।
कई स्थानों पर फर्जीबाड़ा कर छात्रवृत्ति डकार ली गई है। मामला करोड़ों का है। सीमांत पिथौरागढ़ जनपद में भी अब इसकी जांच शुरू हो गई है। इसके लिए एसआइटी का गठन किया गया है। एसआइटी ने पिथौरागढ़ में स्थित शैक्षिक संस्थानों के प्रारंभिक आंकड़े जुटा लिए हैं। विद्यालयों, बैंक शाखाओं के साथ ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है। जिला स्तर पर विद्यालयों और अन्य संस्थानों से आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। एसआइटी ने अगले एक माह में जांच पूरी कर लेने का लक्ष्य तय किया है।
मिशन इंटर कालेज ने वर्ष 2011 से 15 तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से शीघ्र विद्यालय में सम्पर्क करने को कहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीआर डीन ने कहा है कि अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के जिन छात्रों ने वर्ष 2011 से 2015 तक समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति प्राप्त की है वह विद्यालय में आकर अपना विवरण उपलब्ध कराएं।

LEAVE A REPLY