कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, यात्रियों की हो रही जांच

126
Share

देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल सीमा पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के बीच वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अभी किसी में भी इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को अवगत कराया कि उत्तराखंड की नेपाल सीमा से लगे जनपद चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए सीमा क्षेत्र में मेडिकल टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही संभावित मरीज की सघन स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
इसके साथ ही चंपावत में बनबसा, टनकपुर, पिथौरागढ़ के धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, नैनीसैणी एयरपोर्ट, ऊधम सिंह नगर में खटीमा, पंतनगर एयरपोर्ट, देहरादून एयरपोर्ट में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। मुख्य सचिव ने स्क्रीनिंग सेंटर के आस-पास अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आईसोलेशन बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए। वर्तमान में एच1 एन1 इन्फ्लूएंजा, कोरोना, वायरस रोगियों के उपचार हेतु अल्मोड़ा में 14, चमोली में 18, चम्पावत में 16, देहरादून में 25, नैनीताल में 32, पौड़ी में 24, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 14 हरिद्वार में 12, पिथौरागढ़ में 4 आईसोलेशन बेड्स की व्यवस्था उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अभी तक किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY