हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 7वीं आर्थिक गणना का हरी झण्डी दिखाकर योजना का कलेक्टेªट से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 7वें आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य काॅमन सर्विस सेन्टर द्वारा आगामी माह में पूर्ण किया जायेगा। शासन के निर्देशन में 6 हजार से ज्यादा गणनाकारों को यह काम सौपा गया है। सर्वेक्षण का कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में किया जायेगा। इस सर्वेक्षण के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों की सम्पूर्ण सूचनाएं एकत्र की जाएंगी। इस सर्वेक्षण का कार्य सी0एस0सी0 संचालकों द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से घर-घर जाकर किया जायेगा। साथ ही साथ उन्होंने सभी जनसामान्य से अपील की है कि 7वें आर्थिक सर्वेक्षण में सभी अपना सहयोग प्रदान करें जिससे सर्वेक्षण का कार्य समय से पूरा कराया जा सके।
इस अवसर पर काॅमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबन्धक इकराम वारिस, अंकित शर्मा एवं जिला समन्वयक हिमांशु विश्नोई तथा सुपरवाईजर उपस्थित रहें।