खंभों ने रोकी राह, कैसे पक्की हों सड़कें

186
Share

देहरादून। अतिक्रमण हटाने के बाद जो भी सड़कें चैड़ी हो गई हैं, उनकी दशा दुरुस्त करने में ऊर्जा निगम की लापरवाही बाधा बन रही है। सड़कों को पक्का करने के लिए बिजली के खंभे राह रोके खड़े हैं और ऊर्जा निगम अधिकारी इस काम में दिलचस्पी नहीं ले रहे। जब भी खंभे हटाने की बात आती है तो निगम अधिकारी बजट का राग अलापने लगते हैं। ऊर्जा निगम की अनदेखी के चलते रायपुर रोड (गुरुनानक एकेडमी से सहस्रधारा क्रॉसिंग) पर खंभों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
वहीं, नेशविला रोड, कालीदास रोड व रायपुर रोड (सर्वे चैक से सहस्रधारा क्रॉसिंग तक) के उन हिस्सों को पक्का नहीं जा पा रहा, जिन्हें अतिक्रमण हटाने के बाद वापस लिया गया था। यह स्थिति तब है, जब लोनिवि प्रांतीय खंड दो माह पहले ऊर्जा निगम को टोकन मनी के रूप में तीन-तीन लाख रुपये जारी कर चुका है। हालांकि, ऊर्जा निगम के अधिकारी एकमुश्त एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। इसके चलते इन तीनों सड़कों पर 100 के करीब बिजली के खंभे काम में बाधा बन रहे हैं।
लोनिवि व ऊर्जा निगम के बीच चल रही खींचतान को लेकर रविवार को मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि जनता को अतिरिक्त सुविधा मिल सके। इस दौरान लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चैहान ने कहा कि उनकी तरफ से सड़कों की मरम्मत के लिए करीब सात करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं, जिन्हें जल्द जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह खंभे शिफ्ट करने वाले स्थलों पर निशान लगा दें, ताकि उसके हिसाब से नाली निर्माण आदि के काम शुरू कर दिए जाएं। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र सिंह, एसडीओ के जोशी, जेई जेएस रावत, सुरेंद्र सिंह राणा, सतेंद्र नाथ, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY