बड़े बकायेदारों के घर धरना देकर वसूली करेगी ऊर्जा निगम

161
Share

लंढौरा। लंढौरा उपखंड के अंतर्गत आने वाले बड़े बकायेदारों के घर अब ऊर्जा निगम की टीम धरना देगी और वसूली करेगी। सोमवार से यह अभियान चलाया जाएगा। उपखंड के करीब चार हजार उपभोक्ताओं पर 17 करोड़ बकाया है।
गुरुवार को विद्युत वितरण उपखंड लंढौरा के उपखंड अधिकारी मयंक पंत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ऊर्जा निगम की तरफ से बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सोमवार से अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत ऊर्जा निगम की टीम बिजली के बड़े बकायेदारों के घर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देगी। इस दौरान बकायेदारों से बिजली का पूरा बिल जमा कराए जाने का आग्रह किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ती है तो उनका बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा। इसके लिए बकायेदारों को तीन दिन का समय दिया गया है। सोमवार से यह कार्रवाई शुरू हो जाएगी। बताया कि उपखंड के अंतर्गत 50 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक के 350 बड़े बकायेदार हैं। साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं पर 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का बकाया है। ऐसे बकायेदारों के बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिजली के कनेक्शन काटे जाने के बाद यदि कोई भी चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों पर 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा का बिजली का बिल बकाया है। उन्हें भी इसका भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर में एक करोड़ चार लाख की वसूली की गई है। वहीं लंढौरा में अब बिजली चोरी के मामले घटे हैं। बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस मौके अवर अभियंता विकास कुकरेती, अतुल रावत, गौरव पुंडीर, अशोक कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY