भाजपा पर बरसे कपिल सिब्बल, बोले-2014 के बाद पीड़ितों पर दर्ज हो रहा मुकदमा

161
Share

नैनीताल। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने जेएनयू में हिंसा व छात्रों से मारपीट को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है और जो उनकी सरकार व विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाता हैं उसे टुकड़े-टुकड़े गैंग कहती है। 2014 के बाद देश में पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है और अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने जेएनयू में हिंसा के मामले में कुलपति व दिल्ली पुलिस के डीजी को बर्खास्त करने व पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभाविप के गुंडे मास्क पहनकर तांडव कर रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस गोलियां चला रही है। पहले पुलिस गोली चलाने से इन्घ्कार करती है, फिर जांच में पुष्टि होता है तो आरोपियों को बचाती है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी इस मामले में आड़े हाथ लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के बाद से पूरे देश की सियासत गर्माई हुई है। इस प्रकरण को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है।

LEAVE A REPLY