जनरल सिविल एविएशन की टीम ने दो हवाई पट्टियों का लिया जायजा

150
Share

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ और गौचर में हवाई सेवा शुरू करने के उद्देश्य से जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने दोनों हवाई पट्टी का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान ने कहा कि डीजीसीए की टीम ने सुरक्षा संबंधित तैयारियों को बेहतर करने के सुझाव दिए हैं। इन सभी तैयारियों के पूर्ण होने पर चिन्यालीसौड़ और गौचर से हेली सेवा शुरू होगी।
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सोमवार शाम को डीजीसीए के डिप्टी डायरेक्टर कैप्टन बी प्रकाश, डिप्टी डायरेक्टर शंकरलाल, असिस्टेंट डायरेक्टर आदित्य ने हेली सुविधाओं का जायजा लिया। इसमें उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग, सिक्योरिटी, वेटिंग रूम, शौचालय, टिकट सुविधा, चाय नाश्ता की आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर डुंडा एसडीएम आकाश जोशी, लोनिवि के ईई सुरेश तोमर, यूपी निर्माण निगम के इंजीनियर घनश्याम सिंह आदि मौजूद थे।
इससे पहले, डीजीसीए की टीम ने दूरस्थ क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए गौचर में भी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे में पेयजल, विद्युत, एअर कंट्रोल रूम, यात्री विश्राम कक्ष, टिकट काउंटर, लेंडिंग पैड, शौचालय, इंजीनियरिंग रूम, चेकिंग रूम, ईधन स्टोर, दमकल वाहन एंबुलेंस आदि सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं। शेष काम पूरा होने और उच्चाधिकारियों की सहमति मिलने के बाद गौचर से सहस्रधारा हेलीपैड के मध्य उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी। इससे स्थानीय लोगों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ ही तीर्थयात्रियों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर डीजीसीए की टीम के साथ हेरीटेज कंपनी के अधिकारी एके कनौजिया, एसएच शंकर लाल, आदित्य, कै. विकासमणि प्रकाश, बेस मैनेजर, बृजमोहन बिष्ट, जबकि जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम केएस नेगी, नायब तहसीलदार मानवेंद्र बर्त्वाल, पुलिस प्रशासन, चिकित्सक प्रकाश चंद्र भट्ट, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश ओलिया, अवर अभियंता राजीव चैहान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY