सड़क पर खड़े किए वाहन, सिविल लाइंस में लगा जाम

248
Share

रुड़की। सिविल लाइंस, बीटीगंज में कई वाहन चालकों के सड़क पर वाहनों को पार्क करने से लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने वाहन चालकों को फटकार लगाकर किसी तरह से जाम को खुलवाया।
रुड़की में सड़कों पर जाम लगने की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। लेकिन, मंगलवार को कुछ वाहन चालकों के गैर जिम्मेदार रवैये के कारण सिविल लाइंस एवं बीटीगंज में जाम लग गया। इन वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होने की वजह से यातायात बाधित हो गया। कोतवाली सिविल लाइंस के सामने दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर तक जब जाम नहीं खुला तो कुछ लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों के मालिकों की तलाश की। इसके बाद उनको फटकार लगाई। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका। वहीं दूसरी ओर बीटीगंज में भी मंगलवार को कुछ वाहनों के सड़क पर खड़ा होने की वजह से जाम लग गया। यहां पर भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

LEAVE A REPLY