यूपी टीईटी -2019 में कल शामिल होंगे 16 लाख अभ्यर्थी

144
Share

एजेंसीं न्यूज
प्रयागराज। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के कारण 22 दिसंबर को स्थगित की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 बुधवार यानी आठ जनवरी को होगी। प्रदेश भर के जिलों में इम्तिहान दो पालियों में होगा। इसकी तैयारी पूरी है।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1986 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सभी जिलों में प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट पिछले माह ही पहुंचा चुका है, वह कोषागारों के डबल लॉक में सुरक्षित हैं। यूपी टीईटी के लिए प्रक्रिया अक्टूबर माह से चल रही है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार साफ्टवेयर में बदलाव करने के कारण अभ्यर्थी दोहरे आवेदन नहीं कर सके। इसीलिए किसी का आवेदन निरस्त नहीं हुआ। यह परीक्षा पहले 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन, सूबे में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश में आंदोलन-प्रदर्शन के कारण परीक्षा आठ जनवरी को कराई जा रही है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का दावा है कि अधिकांश प्रवेशपत्र डाउनलोड हो चुके हैं। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण कराने की सारी तैयारियां पूरी हैं।

परीक्षा का समय
प्राथमिक स्तर – 10 से 12.30 बजे
उच्च प्राथमिक – 2.30 से 5.00 बजे

LEAVE A REPLY