देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेल महाकुंभ का ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया, जिसके बाद 13 जिलों से आई टीमों ने सीएम को मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2024 के ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों को अभी से तैयार किया जाए, जिससे खिलाड़ी पदक लेकर आएं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इसके लिए सात समंदर पार से उच्च स्तरीय कोच लाना पड़े, तो लेकर आएं। इसके अलावा नानुरखेड़ा में युवा कल्याण विभाग के पास खाली पड़ी जमीन को विभाग को देने की घोषणा भी की।
खेल महाकुंभ की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के दौरान खिलाड़ियों ने खेल मंत्री अरविंद पांडेय से शिकायत भी की। पौड़ी जिले के खिलाड़ियों ने जिला आयोजन को लेकर खामियां खेल मंत्री के सामने रखीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए।
वहीं, एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि रिश्वतखोरी का ऑडियो प्रकरण सामने आने के बाद स्कूलों की एनओसी प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाएगा। इसके लिए एनओसी प्रक्रिया को 15 दिन की समयसीमा में पूरा करने की नियमावली बनाई जाएगी। इसके लिए जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि यदि जांच की मांग अगर मेरे खिलाफ भी होगी तो मैं जांच से गुजरने को तैयार हूं। मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।